आदर्श शिक्षण संस्थान, जोधपुर आपका हार्दिक स्वागत करता है
A
×

आदर्श शिक्षण संस्थान, जोधपुर

आदर्श शिक्षण संस्थान, जोधपुर का परिचय

       आदर्श शिक्षण संस्थान जोधपुर सत्र 2000 से पंजिकृत हुआ लेकिन इससे पूर्व जोधपुर ग्रामीण के विद्यामंदिर प्रबंध समिति आदर्श विद्यामंदिर जोधपुर महानगर द्वारा संचालित हो रहे थे। मरूभूमि का हृदयस्थल माना जाने वाला जोधपुर जिला शिक्षा एवं संस्कार की दृष्टि से विद्याभारती के मार्गदर्शन में प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आदर्श शिक्षण संस्थान जोधपुर जिले में 30 विद्यामंदिर तथा एक छात्रावास का संचालन सफलता पूर्वक कर रहा है। जिसमें कुल 11648 विद्यार्थी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से अध्ययरत हेतु आते है जिले में उच्च माध्यमिक स्तर से लेकर सेवा क्षेत्र में निः शुल्क सेवा मन्दिर व संस्कार केन्द्र संचालित कर रहा है साथ ही समयानुकूल व्यवस्थाएँ प्रदान करवाना, नवीन पद्धति का प्रयोग,शिक्षाविदों का मार्गदर्शन,आचार्यो का प्रशिक्षण आदि अनेकानेक प्रकार अपनाते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

आधुनिक युग में हमारे विद्यामन्दिर के भैया/बहिन सबसे आगे रहे इसलिए जीवन के सर्वांगीण विकास की रचना हेतु विद्याभारती द्वारा शिक्षण विषयो के साथ ही पांच आधारभूत विषय शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा तथा नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा का अध्यापन करवाया जा रहा है। उच्च प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के विद्यामंदिरों में संगणक शिक्षा (कम्प्यूटर शिक्षा) की समुचित व्यवस्था द्वारा शिक्षण करवाया जा रहा है। आधुनिकतम शिक्षण पद्धति ऑनलाईन शिक्षण से हमारे सभी विद्यार्थी शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। नयी शिक्षा नीति की शिशु संबंधी मुख्य बातों को ध्यान में रखते हुए 12 व्यवस्थाओं के माध्यम से गतिविधि एवं क्रिया आधारित शिक्षण की प्रभावी व्यवस्था है।

परीक्षा परिणाम सत्र 2019-20 बोर्ड कक्षा के विशेष रहे है,जो इस प्रकार हैः- 12 वीं कला वर्ग में 02 विद्यार्थी तथा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 35 विद्यार्थी 90 प्रतिक्षत से अधिक अंक प्राप्त किये है। सत्र 2018-19 में 12वीं बोर्ड में बहिन धर्मिष्ठा खत्री ने 97.00 प्रतिशत व भैया रमेश कुमार भील ने 96.40 प्रतिक्षत अंक प्राप्त कर विद्या भारती राजस्थान में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर जोधपुर जिला का गौरव बढ़ाया है। खेलकूद में हमारे विद्यार्थी S.G.F.I तक प्रतिवर्ष खेलने जाते है जिससे खेलो के परिणाम में लगातार सुधार हो रहा है।

इन गतिविधियों के साथ -साथ सेवा बस्तियों मे संस्कार व शिक्षा हेतु 24 संस्कार केन्द्रों पर 365 भैया 355 बहिनें अध्ययनरत है। जो कि निः शुल्क अध्ययन कर रहे है।

Gallery
Gallery
Gallery