श्री सच्चियाय माता की पावन नगरी उपकेषपठन ओसियां में श्री सच्चियाय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक ओसिया द्वारा श्री सुदर्शन छात्रावास संचालित 15 जून 2017 से प्रारंभ किया गया जिसमें प्रथम सत्र में 39 भैयाओं के साथ शुरू किया गया जिसमें बोर्ड कक्षा 13 भैया थे जो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए| समय-समय पर अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलता रहा| सत्र 2018 में 39 से 60 भैयाओं की संख्या रही जिसमें बोर्ड के 19 भैया रहे जिसमें 18 प्रथम श्रेणी व एक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण| हुए सत्र 2019-20 मे संख्या बढाकर 71 की उनमें से बोर्ड के 27 भैया रहे जो 27 के 27 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं एक भैया 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्रावास से विभिन्न खेलों में अखिल भारतीय व क्षेत्र पर भाग लेते हैं इस वर्ष भी 4 भैया अखिल भारतीय स्तर पर, 6 भैया क्षेत्र पर कबड्डी में भाग लिया। जिले का एकमात्र छात्रावास ओसियां में संचालित हो रहा है जो घर जैसा माहौल भैया को देख कर राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव व शिक्षा के साथ संस्कार देकर युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके ऐसा भाव से सुदर्शन छात्रावास के माध्यम से हो सके ऐसा उद्देश्य लेकर चल रहा है