आदर्श शिक्षण संस्थान, जोधपुर आपका हार्दिक स्वागत करता है
A
×

विद्यालय वेश

विद्यामंदिर की विद्यालय वेश (भैया)
  • कक्षा अरुण से पंचम तक
    • कमीज : सफ़ेद आधी बाजू, बायीं और खुला जेब
    • पेंट/नेकर: बस्टर्ड ग्रे रंग
    • मोज़े : बस्टर्ड ग्रे रंग
    • बूट : ब्लैक, डोरी वाले
    • बेल्ट : यथावत
    • सर्दी में जर्सी : स्वेटर पूरी बाहो का
  • कक्षा षष्टी से द्वादशी
    • कमीज : सफेद पूरी बांहों का बायीं ओर खुला जेब
    • पेन्ट : बस्टर्ड ग्रे रंग
    • मौजे : बस्टर्ड ग्रे
    • बूट : काले, डोरी वाले
    • बेल्ट : यथावत
    • सर्दी में : जर्सी-स्वेटर बस्टर्ड ट आकार गला रंग यही रहेगा
    • नवमीं से द्वादशी : ब्लेजर खुला गला पहन सकते (बस्टर्ड ग्रे)
  • गणवेश-वार-सोम, मंगल, गुरू, शुक्र-(विद्यालय वेश)
    • अरूण से द्वादशी-बुध, शनि (पदवेश की छूट) भैया : शुभ्रवेश, कुर्ता पायजामा
    • विशेष : बुध, शनि - कुर्ता पायजामा (शुभ्र) अन्यथा विद्यालय वेश पहनना।
विद्यामन्दिरों की विद्यालय वेश (बहिन)
  • कक्षा अरूण से पंचमी
    • काॅफी रंग का स्कर्ट विब (ट्यूनिक) तरीके का
    • स्कीन रंग का शर्ट
    • काॅफी रंग की लैगिज
    • काॅफी रंग के मौजे
    • सफेद रंग के रिबन
    • काले जूते
    • सर्दी में काॅफी रंग का स्वेटर ट आकार
  • कक्षा षष्ठी से द्वादशी
    • काॅफी रंग की सलवार, दुपट्टा, स्वेटर, मौजे
    • सफेद रंग के रिबन
    • काले जूते
    • स्कीन कलर का कुर्ता - बुशर्ट काॅलर, कंधे पर दुपट्टा डालने की पट्टी, आस्तीन = साइज की तथा कोहनी तक कटवाली कुर्ते की लम्बाई घुटनों तक
    • बुधवार एवं शनिवार सफेद रंग का वेश, केसरिया रंग का दुपट्टा (पदवेश की छूट रहेगी)
Gallery
Gallery
Gallery
Gallery
Gallery
Gallery
Gallery
Gallery
Gallery
Gallery