आदर्श शिक्षण संस्थान, जोधपुर आपका हार्दिक स्वागत करता है
A
×
पीछे जाये

आदर्श विद्यामंदिर माध्यमिक,बाप

             विश्व के सबसे बड़े सोलर हब, भैरव नगरी की पावन धरा, तहसील मुख्यालय  बाप में सर्वोत्कृष्ट रूप में विगत बीस वर्षो से  कार्य  करते  हुए संस्कारमय वातावरण में सबसे श्रेष्ठ परिणाम देने वाला विद्यालय है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी  गुरुवार के दिन यज्ञ कर प्रवेशोत्सव के साथ सत्र आरम्भ किया  गया। सत्रारम्भ से सत्रांत तक होने वाले कार्यक्रम उत्सव योग दिवस, राष्ट्रीय पर्व, स्वदेशी सप्ताह, बस्ता एवं गणवेश प्रतियोगिता, मातृ-सम्मेलन, अभिभावक-सम्मेलन इत्यादि विद्या भारती पंचांगानुसार सभी उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न करवाये गये।

               सामाजिक सहभागिता के लिए विद्यालय के भैया-बहिनों द्वारा कुष्ठ निवारक संघ हेतु 1,26,488/-रु. की धन राशि जन सहयोग से एकत्रित करके जनहित  में अपनी आहुति प्रदान की। अपनी कक्षाओं में सबसे ज्यादा धन राशि संग्रह करने वाले भैया-बहिनों को सम्मानित किया गया। प्रतिभा-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले भैया-बहिनों को लेपटॉप व अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में योग दिवस, स्वतंत्रता दिवस के उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम, गणवेश प्रतियोगिता, बस्ता प्रतियोगिता, स्वदेशी सप्ताह सम्पन्न किये गये।

 

 

 

About

Principal : भगवानसिंह राजपुरोहित 9782141715