आदर्श विद्यामंदिर बालेसर सन् 2002 में 101 भैया-बहिनों से प्रारम्भ हुआ। साधु-संतों के आशीर्वाद समिति के प्रयास तथा भामाशाहों के सहयोग से आज वट वृक्ष की भाँति खड़ा होकर अपने क्षेत्र में शिक्षा व संस्कार के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है। वर्तमान में 858 भैया-बहन 28 आचार्य-आचार्याओं के सान्निध्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 3 सेवा कर्मी भी अपनी सेवा दे रहे हैं। पंचांगानुसार सभी कार्यक्रम सम्पन्न किये गये।बसंत पंचमी को 51 भैया-बहनों का विद्यारम्भ संस्कार किया गया।शिक्षक दिवस पर भैया-बहनों द्वारा विद्यालय का सफल संचालन किया गया।
26 जनवरी को सार्वजनिक कार्यक्रम में विद्यालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला में शिशु वर्ग में योगेश नागरिमा ने प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।बौद्धिक प्रतियोगिता में मयंक शर्मा ने कविता पाठ में प्रान्त में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मातृ-सम्मेलन में श्रीमती विमला जी रांकावत ;राष्ट्र सेविका समिति जोधपुर प्रान्त सेवा प्रमुखद्ध का मार्ग दर्शन मिला। अभिभावक सम्मेलन में श्रीमान् महेन्द्र जी दवे ;प्रान्त सचिव विद्याभारतीद्ध का मार्गदर्शन मिला। इस वर्ष भैया-बहनों द्वारा मकर संक्रान्ति को 1,33,500 रुपये सेवा-निधि का संग्रह किया गया।