विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक भोपालगढ़ की स्थापना दाता साहब की पावन धरा पर सन 2,000 2001 में 61 भैया बहिनो व 2 आचार्यों के साथ देवयज्ञ से हुई। वर्तमान में कक्षा दसवीं तक का यह विद्या मंदिर 24 आचार्य एवं 2 सेवाकर्मिक के नियंत्रण प्रयास से प्रगति कर रहा है। सत्र 2017-18 से दसवीं कक्षा शुरू हुई पंचानुसार सभी कार्यक्रम संपन्न किए गए जिसमें स्वदेशी सप्ताह, स्वतंत्रता दिवस, मकर सक्रांति, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, गणतंत्र दिवस पर नगर के उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में विद्यालय आकर्षण का केंद्र रहा है। बसंत पंचमी के अवसर पर देश भक्ति गीत एवं सरस्वती पूजन किया गया। अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन अपने विद्यालय में बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय विकास में निरंतर जारी है। नव वर्ष पर वाहन रैली निकाली वह भैया बहनों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों का तिलक लगा कर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। संतों के आशीर्वाद एवं अभिभावकों के सहयोग तथा स्थानीय विद्यालय समिति के संयुक्त का निर्देश में सतत चल रहा है। विद्या मंदिर में राष्ट्रीय वंदना कवि सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। संत श्री 1008 सॉन्ग गिरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा विद्या मंदिर में वृक्षारोपण किया गया।