मां लटियाल की पावन नगरी फलोदी में विद्या भारती के आदर्श शिक्षण संस्थान जोधपुर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फलोदी की स्थापना सत्र 2000 में फलोदी नगर के गणमान्य नागरिकों के अथक प्रयत्न स्वरुप यह विद्यालय किराए के भवन में दो आचार्य एवं चौवन भैया बहनों से प्रारंभ हुआ। वर्तमान में यह विद्यालय दो भागों में संचालित है विद्यालय में सभी भौतिक संसाधन यथासंभव विद्यालय समिति द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। पूरा विद्यालय परिसर सीसीटीवी कैमरा युक्त है। भैया बहनों हेतु अलग-अलग सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है । सभी कक्षा कक्ष हवादार फर्नीचर दरियों पंखे कूलर इत्यादि सुविधाओं से युक्त है । शारीरिक विकास हेतु विस्तृत खेल मैदान का आनंद लेते हैं बालक इस विद्यालय के योग्य शारीरिक शिक्षकों के सानिध्य में । बालकों के पीने हेतु शुद्ध शीतल पेयजल की उपलब्धता है । पिछले 3 वर्षों की भांति गत वर्ष भी बोर्ड परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा । इस वर्ष यज्ञ से सत्र प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेका अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जैसे जुलाई माह में बस्ता एवं गणवेश प्रतियोगिता, अगस्त माह में कृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । सितंबर माह में हिंदी दिवस के उपलक्ष में बालकों के बौद्धिक विकास हेतु गीत प्रतियोगिता, चौपाई प्रतियोगिता ,अष्टादश श्लोकी गीता प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता ,श्रुतलेख ,पत्र वाचन, कविता पाठ ,कविता लेखन, कहानी लेखन ,विचार प्रस्तुतीकरण आदि प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन कर भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया । सितंबर माह में विद्यालय के 67 भैया बहनों ने जिले की एथलेटिक्स प्रतियोगिता तिंवरी में भाग लिया । विज्ञान मेले में इस विद्यालय के 41 भैया बहनों ने अपनी योग्यता का परिचय जिला स्तर पर करवाया। सितंबर माह में ही मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विद्या भारती के संगठन मंत्री श्रीमान शिव प्रसाद जी का मार्गदर्शन मिला एवं कुल मातृशक्ति की उपस्थिति 385 रही। अक्टूबर माह में विद्या भारती के प्रांत निरीक्षक श्री गंगा विष्णु जी का प्रवास रहा एवं उल्लेखनीय सुझावों की क्रियान्विति की गई। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें श्री राधेश्याम जी शर्मा का मार्गदर्शन मिला एवं इस कार्यक्रम में 215 अभिभावकों की उपस्थिति रही। नवंबर माह में आदर्श शिक्षण संस्थान जोधपुर की ओर से श्रीमती मीना जी पुरोहित उपाध्यक्ष के नेतृत्व में 16 सदस्य शिक्षाविदों के दल ने विद्यालय का सघन निरीक्षण कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिन पर शानदार तरीके से अमल किया गया । जनवरी माह में गणतंत्र दिवस का शानदार कार्यक्रम आयोजन किया गया । जनवरी माह में सूर्य सप्तमी के अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ चढ़ाया विद्यालय के भैया बहनों ने सूर्य नमस्कार करके। आचार्य कौशल विकास हेतु आचार्य सम्मेलन, आचार्यों का विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी पर 38 भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार करवाया गया। आध्यात्मिक दृष्टि से बालक का चरित्र श्रेष्ठ बने इस हेतु 35 मिनट की वंदना सभा जिसमें गीत ,श्लोक ,बोधकथा, ईश वंदना आदि का आयोजन एवं समय-समय पर प्रतिष्ठित जनों अभिभावकों को वंदना दर्शन का लाभ दिलाया गया। बालक समसामयिक दृष्टि से वर्तमान घटनाओं से मुखातिब हो इस हेतु ज्ञान गंगा प्रश्नोत्तरी का आयोजन प्रतिदिन किया गया ।शैक्षणिक स्तर सुधार हेतु प्रतिदिन एक विषय का टेस्ट प्लान लागू किया गया । जिसमें गुणवत्ता स्तर में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिला । इंग्लिश स्पोकन हेतु योग्य आचार्य के नेतृत्व में स्पोकन पीरियड की विशेष व्यवस्था की गई । गणित में बालक तेज तरार बने इस हेतु गणित के विशेष कालांश योजना लागू की गई। बोर्ड परीक्षार्थियों हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का निशुल्क संचालन किया गया। दीन दुखी अभावग्रस्त जन हेतु सेवा बस्ती में विद्यालय द्वारा दो संस्कार केंद्र नगर में निशुल्क संचालित किए जा रहे हैं ।
रुकने का है काम नहीं, आगे ही बढ़ते जाएं हम ।
ऊंचे ऊंचे और अधिक ,ऊंचे ही चढ़ते जाएं हम।।
धरती स्वर्ग बनाए हम ,धरती स्वर्ग बनाए हम ।।