आदर्श शिक्षण संस्थान, जोधपुर आपका हार्दिक स्वागत करता है
A
×
पीछे जाये

आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक पीपाड़ शहर,पीपाड़ शहर

                                          वर्तमान में 20 गांवो से  भैया बहन अपने जीवन की शिक्षा रूपी नींव मजबूत करने में लगे हुए हैं l 18 आचार्य, 13 आचार्या व 3 सेवा कर्मी शिक्षा रूपी यज्ञ में आहुति दे रहे हैं l विद्या मंदिर ने सत्र 2012 -13 में बोर्ड कक्षा   दसवीं का प्रथम परिणाम दिया जो सत्र 2018 -19 तक 7 वर्षों में संपूर्ण पीपाड़ तहसील में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला विद्यामंदिर रहा l   आज हमारे लगभग 1000 से अधिक पूर्व-छात्र हैं l विद्या मंदिर से निकले हमारे पूर्व छात्र समाज के हर क्षेत्र में अग्रसर की भूमिका में खड़े दिखाई देते हैं l राष्ट्र व समाज के विकास में हमारे पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है l आचार्य हस्ती जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में श्री श्रीनिवास जी भूतड़ा परिवार ने 6 बीघा व 4 बीघा जमीन अन्य भामाशाहों ने उच्च माध्यमिक परिसर हेतु प्रदान की तथा पीपाड़ शहर के जाए जन्मे भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुंबई निवासी श्री मोफत राज जी जैन ने उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन बनाने हेतु  ₹51 लाख के अनुदान की घोषणा की lइस प्रकार दानदाताओं के भरपूर सहयोग, समिति सदस्यों के अथक प्रयासों व सक्षम तथा समर्पित आचार्य टोली की लगन व मेहनत से विद्या मंदिर नव कीर्तिमान गढ़ रहा है l

About

Principal : श्री रामपाल जोशी 9784010821

About

Principal : अशोक 9928096921