श्री बाला राम आदर्श विद्या मंदिर लूणी का श्री गणेश 1989 में विद्या मंदिर के संरक्षक श्रीमान हरिओम जी तथा राम भक्त अमर हुतात्मा श्री बाला राम जी के सानिध्य में हुआ। आज यह विद्यालय माध्यमिक स्तर का विद्यालय स्वयं के नवनिर्मित भवन में संचालित हैं ,जो क्षेत्र में आज विशिष्ट स्थान रखता है। एक छोटा सा पौधा आज विशाल वट वृक्ष के रूप में पनप रहा है। वर्तमान में कुल 659 भैया बहन विद्या रूपी ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं । गत सत्र 10वीं परीक्षा का परिणाम में लूणी तहसील में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थानों पर विद्या मंदिर की कब्जा रहा, इस हेतु 15 अगस्त पर विद्या मंदिर को उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं में सभी सरकारी व निजी विद्यालय में विद्या मंदिर प्रथम स्थान पर रहा, विद्या मंदिर में होली व गणेश महोत्सव दोनों सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें पूरे विद्या मंदिर में भाग लिया विद्या मंदिर में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, सीआई, चिकित्सा अधिकारी का मार्गदर्शन मिला।पूर्व छात्रों में 2 एम बी बी एस एक एसबीआई मैनेजर व 20 अन्य सरकारी सेवा में कार्यरत हैं।
Principal : रेखा जी - प्राइमरी Phone No: 7727010417