सच्चियाय माता की पावन नगरी ओसियां में वर्तमान में विद्या मन्दिर में 1180 भैया-बहिनें अध्ययनरत हैं। दो वर्षो से श्री सुदर्शन छात्रावास का संचालन किया जा रहा है जिसमें 27 गाँवों के 60 भैया अध्ययनरत हैं।विद्यालय की 2 बस 1 मैजिक तथा 2 अनुबंध की मैजिक से 321 भैया-बहिन आवागमन करते हैं तथा अरुण, उदय व प्रथमा के लिए निःशुल्क वाहन व्यवस्था संचालित है। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भैया कानाराम का राजस्थान प्रान्त में द्वितीय स्थान रहा जिसका 1500 रु. नगद पुरस्कार से सम्मान किया गया।
विद्यालय की बाल वर्ग कबड्डी टीम ने अखिल भारतीय स्तर पर भाग लिया एथलेटिक्स में दो भैया व दो बहिनों ने अखिल भारतीय स्तर पर सहभागिता निभाई। बहिन सोनिया सोनी ने प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। विद्या मन्दिर की विद्यालय में दसवीं व बारहवीं के मेधावी भैया-बहिनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 5100 रु. व 3100 रु. नगद, प्रशस्ति-पत्र सहित स्मृति-चिह्न प्रदान किये गये।